शाहिद कपूर की फ़िल्म कबीर सिंह इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बताई गई। और फ़िल्म के रिलीज के बाद दर्शको को इस रोमांटिक फिल्म की खासियत पता चल गई और ऐसे में ये फ़िल्म ट्रैड एक्सपर्ट के साथ ही दर्शको को ये फ़िल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है।

लेकिन यहाँ कबीर सिंह फ़िल्म को झटका लगा जब खबर सामने आई कि फ़िल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। जी है कबीर सिंह को तमिलरोकर्स ने लीक कर दिया है और एक बार फिर से तमिलरोकर्स का नाम ही इस फ़िल्म को लीक करने में सामने आया है। वही कबीर सिंह फ़िल्म को काफी शानदार एच् डी, में लीक किया गया है।
तो जहाँ तमिलरोकर्स हर बड़ी फिल्म को लीक करती है और यहाँ कबीर सिंह भी लीक होने से बच नही पाई

Read More – Kabir Singh Full Movie Review Hindi
कबीर सिंह की बात करे तो फ़िल्म के डायलॉग शानदार है फ़िल्म के गाने कमाल है, सारी हदें पार करनी वाली रोमांटिक स्टोरी, बेमिसाल एक्टिंग, और यदि आप शाहिद कपूर के फैंन है साथ ही यदि आप कियारा की खूबसूरती के दीवाने है तो ये फ़िल्म आपके लिए है। लेकिन फिलहाल तो दर्शक फ़िल्म कस मजा अपने लैपटॉप और मोबाईल पर ले रहे है।